चंडीगढ़, 23 जून- फुटबाल के क्षेत्र में चंडीगढ़ के जाने-माने क्लब ’यूथ यूनाइटेड स्पोर्टस क्लब-39, चंडीगढ़’ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में चितकारा एफसी टीम ने तथा अंडर-16 वर्ग में सोल्जर एफसी टीम ने ‘मिनी फुटसल कप’ का खिताब अपने नाम किया। 
अंडर-14 वर्ग में फाइनल मुकाबला चितकारा एफसी टीम तथा एम्मी एफसी टीम के बीच हुआ। इनमें लीग प्वाइंटस के आधार पर निर्णय हुआ जिसमें चितकारा एफसी टीम को विजयी घोषित किया गया और एम्मी एफसी टीम रनर-अप रही। इसी प्रकार, अंडर-16 कैटेगरी में ‘मिनी फुटसल कप’ के खिताब के लिए फाइनल मुकाबला मेजबान ’यूथ यूनाइटेड स्पोर्टस क्लब-39, चंडीगढ़’ की टीम तथा सोल्जर एफसी टीम के बीच हुआ। दोनो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। बाद में पैनल्टी शूटआऊट किया गया जिसमें सोल्जर एफसी टीम ने जीत हासिल की। मेजबान टीम यूथ यूनाइटेड स्पोर्टस क्लब दूसरे स्थान पर रही। 
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर फुटबाल के पूर्व नैषनल खिलाड़ी एवं भाजपा चंडीगढ़ के जिला प्रधान श्री रविकांत षर्मा बतौर मुख्य अतिथि तथा मंडल अध्यक्ष श्री संजीव ग्रोवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विषिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा गवर्नमैंट एम्पलाइज वैलफेयर एसोसिएषन के प्रधान श्री सतीष कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर फुटबाल के पूर्व नैषनल खिलाड़ी श्री रविकांत षर्मा ने खिलाड़ियों को ईनाम वितरित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चे को किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना चाहिए। फुटबाल का खेल ऐसा है कि पूरी टीम एक साथ खेलती है, इससे खिलाड़ियों का संपूर्ण व्यायाम हो जाता है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी। समारोह में ’यूथ यूनाइटेड स्पोर्टस क्लब-39, चंडीगढ़’ के अध्यक्ष व कोच श्री सुनील सिंह, कोच निखिल षर्मा, महासचिव श्री मनीष कुमार, उपाध्यक्ष श्री नवीष षर्मा, खजांची श्रीमती षगुन, सदस्य संदीप, आयुष, मोहित, हरियाणा गवर्नमैंट एम्पलाइज वैलफेयर एसोसिएषन के सदस्य श्री रमेष चहल, श्री सुषील कुमार, दिनेष कुमार, श्री दीपक कुमार, भाजपा मंडल के महासचिव श्री राजेष नागर व पंकज कुमार आजाद समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे