Kullu,16.09.17-राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के सथापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह धूम धाम से मनाया जा रहा है!समारोह का शुभारम्भ ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में पूर्व छात्रों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन शायरी सेज के शुभ अवसर पर किया गया!जिसके मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान दानवेन्द्र सिंह रहे!उन्होंने प्राचार्य वह पूर्व छात्र संघ के इस आयोजन हेतु बधाई दी!क्रिकेट मैच में प्रिंसिपल इलेवन ने पूर्व छात्र संघ की को 9 विकटों से हराया!मैच में पहले बैटिंग करते हुए ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन की टीम केवल 61 रन ही बना सकी जिसमे असीम ने 27 रन बनाए और प्रिंसिपल 11 की तरफ से लेखराज ने 7 रन देकर 4 विकेट झटके!61 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.4 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर मैच 9 विकेट से जीत लिया!!
क्रिकेट मैच के बाद पूर्व छात्रों के एक फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया!इस मैच के मुख्य अतिथि देश वह प्रदेश के जाने माने रैली ड्राइवर वह रेड डी हिमालया के कई बार विजेता सुरेश राणा रहे!उन्होंने ने कहा कि वह भी इसी कॉलेज में पड़े है और इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि आकर वह गोरवन्तित महसूस कर रहे है!फुटबॉल मैच में शमशी के पूर्व छात्रों वह कुल्लू के पूर्व छात्रों के बीच मैच खेला गया जिसमें

कॉलेज के प्राचार्य नन्दलाल जी ने बताया कि महाविद्यालय में पूर्व छात्र 26,27,28 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे वह खेलों के विजेताओं वह पुराने छात्रों के साथ कई लोगों को समानित भी किया जायेगा!
खेलों की कमेटी के सदस्य अनिल रैली वह डॉ गौरव भारद्वाज ने बताया कि टेबल टैनिस वह चैस की प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे पंजीकरण करने हेतु खिलाड़ियों को सदस्यता करते हुए अपने आपको पंजीकृत करवाना होगा!इन दोनों खेलों का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा