धर्मशाला, 10 जुलाई: कांगड़ा जिला के एक होनहार बेटे ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत का परचम लहरा कर हिमाचल और देश की शान बढ़ाई है। जिले के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के धलूं पंचायत के रहने वाले डॉ. पवन धीमान ने हाल ही में जेनेवा में एक अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में ‘सेल ऑफ इफेक्टिव स्टेट ट्रांसपोर्ट’ विषय पर शोध पत्र पढ़कर अकादमिक क्षेत्र में भविष्य बनाने की चाह रखने वाले अनेक युवाओं के लिए प्रेरणादायी परिपाटी स्थापित की है। 
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एल.एल.बी., एम.बी.ए. व पी.एच.डी. करने वाले डॉ. धीमान वर्तमान में पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध संत लौंगोवाल अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (स्लाईट) में प्रोफेसर (प्रबंधन) के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. पवन धीमान इससे पूर्व चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, नेपाल, कम्बोडिया तथा मलेशिया में भी अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके छोटे भाई संजय धीमान मंडलायुक्त कांगड़ा के सहायक आयुक्त हैं।