कुल्लू, 05 जून। जिला कुल्लू के भुंतर (पारला भुंतर) में बुधवार को नक्काशी डिजाइनर स्टूडियो का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आईएनएफडी हमीरपुर के डायरेक्टर सतपाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं, आईएनएफडी की प्रशासनिक प्रबंधक शकुंतला शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। भुंतर की प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर संजना शर्मा द्वारा खोले गए इस डिजाइनर स्टूडियो में डिजाइनर डै्रसिज, प्लाजो, गाउन, इयररिंग, मांग टिका, सैंडल व पर्स सहित अन्य कई डिजाइनर सामान उचित दामों पर उपलब्ध है। डिजाइनर स्टूडियो के शुभारंभ मौके पर आईएनएफडी के डायरेक्टर सतपाल शर्मा ने बताया कि संजना शर्मा ने आईएनएफडी हमीरपुर से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में बच्चों को फैशन और इंटीरियर की डिजाइनिंग सिखाई जाती है। उन्होंने बताया कि फैशन डिजाइनिंग में किसी भी टै्रडीशन से थीम लेकर और प्रेरणा लेकर डै्रस की डिजाइनिंग की जाती है, जिसमें लहंगा, साडी, डिजाइनर सूट, बर्थडे, ब्राईडल पार्टी, रिंग सेरेमनी सहित हर तरह की पार्टियों व शादी की सारी डिजाइनिंग सिखाई जाती है। वहीं, आईएनएफडी की प्रशासनिक प्रबंधक शकुंतला शर्मा ने बताया कि संजना शर्मा एक बहुत अच्छी डिजाइनर है और संजना की कड़ी मेहनत का ही फल है कि आज भुंतर में नक्काशी डिजाइनर स्टूडियो खोला गया है। उन्होंने बताया कि यहां नक्काशी डिजाइनर स्टूडियो में हर तरह की डिजाइन की हुई चीजें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस डिजाइनर स्टूडियो के यहां खुलने से जहां जिला कुल्लू के लोगों को यहां एक ही जगह कई चीजें अच्छे दाम पर उपलब्ध होंगी वहीं, हिमाचल के लोगों को भी इससे काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि संजना के डिजाइन किए हुए डै्रस व अन्य चीजों की प्रदर्शनी बॉम्बे में आयोजित लेक्मे फैशन वीक में भी लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि संजना को लंदन फैशन वीक के लिए तैयार करूं ताकि संजना द्वारा डिजाइन की गई डै्रस को पूरी दुनिया देख सके। वहीं, नक्काशी डिजाइनर स्टूडियो की प्रबंधक संजना शर्मा ने बताया कि इस डिजाइनर स्टूडियो में हर तरह की डै्रस, साड़ी, कुर्ती, पर्स व सैंडल यहां पर हाथों से तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर एक छत के नीचे लोगों को उनकी पसंद का हर सामान उपलब्ध होगा। इसके साथ ही किसी की मैरिज, पार्टी या अन्य किसी समारोह के लिए लोगों की पसंद व उनके हिसाब से कपड़े व अन्य सामान डिजाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि लोगों जिन चीजों के लिए लंदन, पेरिस जाना पड़ता है वही सब डिजाइन की हुई चीजें व डै्रस यहीं पर डिजाइन करके दूं। इस मौके पर संजय शर्मा, मीना शर्मा, किशन ठाकुर सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। उक्त सभी लोगों ने संजना द्वारा खोले गए इस डिजाइनर स्टूडियो के लिए उन्हें बधाई दी।