KARNAL,30.09.22- हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने आज कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा नीत सरकार कुपोषण को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं । वे आज जुंडला मैं राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह के अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर 1 से 30 सितंबर तक पांचवा पोषण मास महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया पूर्ण विराम इस बार राष्ट्रीय पोषण माह में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु के स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में व्यापक पैमाने पर जागरूकता गतिविधियां संचालित की गई। कार्यक्रम में सही पोषण देश रोशन के उद्घोष के साथ उपस्थित लोगों को पोषण के संबंध में जानकारी दी गई और कुपोषण से जंग जारी रखने की शपथ दिलवाई गई।

अपने संबोधन में डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने आंगनबाड़ियों के माध्यम से पोषण जागरूकता का गहन अभियान सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी कर्मियों का अभिनंदन किया। उन्होंने बाकी हरियाणा सरकार आंगनवाड़ी सहित विभिन्न सरकारी संस्थानों के माध्यम से पोषण का संदेश धरातल तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से पोषण माह के दौरान उनके अनुभवों को साझा करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही क्षेत्र की आंगनबाड़ियों की समस्याओं पर भी खुलकर चर्चा की। इस अवसर पर कई आंगनवाड़ी कर्मियों ने नए आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण और विभिन्न पुरानी जय हो चुकी इमारतों की आपात मरम्मत की मांग की। इस पर डॉ. चौहान ने उन्हें मांगे लिखित में सीडीपीओ के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए कहा संबंधित विभागीय उच्चाधिकारियों से उनके संबंध में चर्चा की जा सके। उपस्थित सीडीपीओ नीलम आर्य ने भी आंगनवाड़ी वर्करों के कार्य की प्रशंसा की।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमारी, शक्ति केंद्र प्रमुख सतपाल जैन और रवींद्र जैन व सांस्कृतिक केंद्र प्रमुख प्रेम धनिया और सुनील काजल भी उपस्थित रहे।