CHANDIGARH,27.08.22--शहर की जानी मानी सांस्कृतिक संध्या प्राचीन कला केन्द्र द्वारा आज यहां सैक्टर 71 स्थित डॉ.शोभा कौसर सभागार में केन्द्र की मासिक कार्यक्रम परम्परा नए संस्करण में केन्द्र में संगीत की शिक्षा ले रहे विद्यार्थीयों ने सांगीतिक कार्यक्रम पेश किया । इस कार्यक्रम में कुल 45 बच्चों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में केन्द्र की फैकल्टी श्रीमती चरनजीत कौर, श्री अमनदीप गुप्ता, श्रीमती शिखा जैना और डॉ. जसबीर कैंथ के निर्देशन में प्रस्तुतियां पेश की गई ।

कार्यक्रम का आरंभ भक्तिमय रचना ‘‘सरस्वती वंदना’’ से किया । इसके उपरांत बच्चों द्वारा शब्द गायन पेश किया गया । उपरांत सितार वादन की प्रस्तुति पेश की गई । इसके बाद एक समूह गान ‘‘एक देश है एक वेश है’’ प्रस्तुत किया गया । इसके पश्चात राग भोपाली में निबद्ध रचना पेश की गई जिसके बोल थे ‘‘गुरू की महिमा गाई सबने’’ । इसके बाद समूह तबला वादन के साथ-साथ एकल तबला वादन भी प्रस्तुत किया गया । इसके बाद बच्चों द्वारा मीराबाई का भजन ‘‘बदरा रे तू जल भर ले आ’’ पेश किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । साथ ही दूसरा भजन ‘‘हरि बिन तेरा कौन सहाई’’ पेश किया गया । कार्यक्रम का समापन एक सूफियाना कलाम छाप तिलक सब छीनी से किया गया । जिसे सूफी गायन की छात्रा तनु ने पेश किया ।

कार्यक्रम में छात्रों ने अपने गुरूओं द्वारा दी जा रही संगीत शिक्षा को बखूबी प्रदर्शित किया । कार्यक्रम के अंत में केन्द्र की रजिस्ट्रार डॉ.शोभा कौसर ने गुरूओं और शिष्यों की प्रशंसा करके उनका मनोबल बढ़ाया ।