CHANDIGARH, 24.05.22-कुमुद दीवान फाउंडेशन दिल्ली, प्राचीन कला केंद्र एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान द्वारा एक विशेष कार्यक्रम "मेरा रंग दे बसंती चोला " का आयोजन डॉ एम एस रंधावा सभागार , पंजाब कला भवन , सेक्टर 16 में किया जा रहा है। ये कार्यक्रम दो भागों में बांटा गया है। सुबह
10 :30 बजे एक विशेष सेमिनार जोकि पंजाब के महान वीरो के बलिदान और समर्पण पर आधारित है , में देश भर से महान इतिहासकार भाग लेंगे और पंजाब के क्रन्तिकारी आंदोलनों और ग़दर आंदोलन पर बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम देश भर में चल रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में सायं 5 :30 बजे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा जिस में जानी मानी शास्त्रीय ठुमरी गायिका डॉ कुमुद दीवान देश भक्ति पर आधारित गायन पेश करेंगे और शहर की जानी मानी कत्थक गुरु एवं नृत्यांगना गुरु शोभा कौसर कत्थक नृत्य के माध्यम से देश भक्ति पर आधारित प्रस्तुति पेश करेंगी। इसके अतिरिक्त केंद्र के छात्रों द्वारा गणेश वंदना तथा जुगनी भंगड़ा अकादमी द्वारा भांगड़ा भी प्रस्तुत किया जाएगा