चण्डीगढ़, 11.05.22- : गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती पर से. 35 स्थित बंग भवन में बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्था के अध्यक्ष अनिन्दु दास व सांस्कृतिक उपाध्यक्ष भवानी पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कलाकारों ने प्रसिद्ध रबिन्द्र संगीत एवं नाटक देबोतार ग्राश आदि का मंचन किया तथा गुरुदेव के जीवन व रचनात्मक कार्यों के बारे में चर्चा की गई और उनके द्वारा लिखे गीतों पर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। सम्मिलनी की सांस्कृतिक टीम के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को तैयार किया व पेश किया जबकि नाटक देबोतार ग्राश का निर्देशन सुभाशीष नियोगी ने किया। सभी मौजूद दर्शकों ने पूरे कार्यक्रम कि खूब सराहना की। सम्मिलनी के महासचिव प्रबल स्याम ने बताया कि इस वर्ष बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी के 50 साल पूरे हो रहे है। इस गोल्डन जुबली वर्ष के अवसर पर 30 जुलाई को बंग भवन में ग्रैंड शो का आयोजन किया जाएगा।