ऊना,30.11.20- अभिमन्यु के डबल के चलते वेंगा व्वायस कुल्लू की टीम ने चखा जीत कर स्वाद। रविवार को हरोली उपमंडल के खड्ड स्थित फुटबॉल स्टेडियम में प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग के तहत पहला मैच वेंगा व्वायय कुल्लू और केएफसी खड्ड के बीच खेला गया। वेंगा व्वायस कुल्लू के अभिमन्यु के डबल गोल की बदौलत टीम ने जीत दर्ज की। मैच के 30वें मिनट में अभिमन्यु ने पहला गोल दाग कर टीम के इरादे जाहिर किए। उधर, केएफसी खड्ड के अनिल दत्ता ने 38वें मिनट में गोल करके टीम को बराबरी में ला दिया। पहले हॉफ तक दोनों टीमे एक-एक की बराबरी तक खेंली। दूसरे हॉफ में वेंगा व्वायस कुल्लू आक्रामक खेल दिखा। मैच के 73वें मिनट में अरिवन के गोल ने टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 78वें मिनट में अभिमन्यु ने तीसरा और विजयी गोल दागकर टीम को जीत का स्वाद चखाया। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पांवटा यूनाईटेड एफसी के खिलाफ टेक्ट्रो स्वाडस यूनाईटेड एफसी को वॉकओवर दिया गया। तीसरा मुकाबला हिमाचल फुटबॉल क्लब बनाम समरहिल यूनाईटेड एफसी के मध्य खेला गया। हिमाचल एफसी ने समरहिल यूएफसी को 5-0 से करारी हार दी। हिमाचल की ओर से मोहित शर्मा ने दो गोल किए। जबकि सौरभ शर्मा, सदानंद सिंह और सचिन परिहार ने एक-एक गोल किया।
आज के मैच
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना के हरोली उपमंडल के खड्ड स्थित फुटबॉल स्टेडियम में पहली दिसंबर को प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग के तहत दो मुकाबले करवाए जाएंगे। इस दौरान पहला मुकाबला दोपहर 12:00 बजे शिवा फुटबॉल क्लब बनाम शाहपुर फुटबॉल क्लब के बीच मध्य होगा। जबकि दूसरा मैच शिमला फुटबॉल क्लब बनाम हिमाचल फुटबॉल क्लब के मध्य होगा।

--